South Indian movie
साल 2022 था 2 घंटे 30 मिनट की एक फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म एक पौराणिक लोक कथा पर आधारित थी मामुली सी शक्ल सूरत वाला शख्स इस फिल्म का लीड हीरो था फिल्म रीजन भाषा कन्नड़ में बनी थी तो लोगों को लगा कि अगर हिट हुई तो ज्यादा से ज्यादा 100 200 करोड़ की कमाई कर लेगी लेकिन इस फिल्म ने इतिहास रच दिया कमाल की सिनेमेटोग्राफी धांसू डायरेक्शन और स्टोरी लाइन के साथ ही दमदार एक्टिंग के बल पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी छाप छोड़ी कि अब ये सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है चंद करोडों में बनी फिल्म ने झट से 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था इतना ही नहीं इस फिल्म को दो नेशन अवॉर्ड भी मिले अगर आप अब भी फिल्म का नाम नहीं गेस कर पाए हैं 16 करोड़ रुपये की लागत आई और फिल्म ने 407 करोड़ से भी ज्यादा की दुनिया भर में कमाई की फिल्म को भारत के साथ ही विदेश में भी खूब सराहा गया फिल्म को दो नेशन अवॉर्ड मिल फिल्म के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला कांतारा एक छोटे से गांव में स्थित है जो केरल के कासरगोड जिले में है यह कहानी एक युवक के इर्द गिर्द घूमती है जिसका नाम ऋषभ शेट्टी है जो एक भूतपूर्व अपराधी है और अब वह अपने परिवार के साथ एक साधारण जीवन जीना चाहता है लेकिन उसका अतीत उसे परेशान करता रहता है और वह फिर से अपराध की दुनिया में खींचा चला जाता है इस फिल्म में एक्शन ड्रामा और रोमांस के साथ ही पंजुरली और गुलिगा देवा की लोक कथा भी दिखाई गई है फिल्म में दिखाए गए लोग आदिवासी हैं जो जंगल को पूजते हैं और उसे अपने देवी देवताओं से जोड़कर देखते हैं कन्नड़ में इस फिल्म की सफलता को देखते हुए अब इस फिल्म का प्रीक्वल आ रहा है जिसका नाम कंतारा चैप्टर 1 इसके ऐलान के बाद से ही इस फिल्म की चर्चा शुरू हो गई थी अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 दशहरा के मौके पर रिलीज होगी
![]() |
Post Comment
No comments
Post a Comment